शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) में जैतपुर थाना क्षेत्र (Jaitpur police station area) अंतर्गत दरसिला चौकी क्षेत्र के एक गांव के उपसरपंच (Village Deputy Sarpanch) द्वारा गांव की ही एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव के उपसरपंच जेठूलाल प्रजापति द्वारा गांव की ही एक युवती के साथ दुराचार कर मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा-376, (2), (एन), 452, 294, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved