खंडवा: खंडवा जिले (Khandwa District) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. नर्मदा नदी (Narmada River) के खेड़ी घाट पर एक महिला (Women) की डिलीवरी (Delivery) की गई. इस दौरान मौके पर नर्स (Nurse) भी पहुंची, लेकिन वह केवल मूक दर्शक बनी रही. महिला की मदद के लिए वहां मौजूद गांव (Village) की अन्य महिलाओं ने साड़ी का इस्तेमाल किया और डिलीवरी करवाई.
दरअसल, यह घटना तब हुई जब प्रसव पीड़ा के चलते महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी स्थिति गंभीर हो गई और उसे रुकना पड़ा. तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद एक नर्स मौके पर पहुंची. हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्स ने कोई मदद नहीं की और बस खड़ी होकर तमाशा देखती रही. इस स्थिति को देखते हुए गांव की महिलाओं ने साड़ी बांधकर महिला की मदद की और सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved