भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले के खिलाफ अब एनएसयूआई लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए उसने सड़क से लेकर कोर्ट तक जंग लड़ने का ऐलान (Announcement) भी किया है. साथ ही छात्रों के हितों के संरक्षण के लिए सरकार (Government) के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा. NSUI के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए व्यापम घोटाले को लेकर कहा कि ये घोटालाघर है. छात्राओं को जागरूक करेंगे. बीजेपी सरकार(BJP government) के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो गई. सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे. इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. सरकार बनाने में NSUI की महत्वपूर्ण भूमिका(vital role) होगी.
उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्र में NSUI के मजबूत कैंडिडेट होंगे, वहां टिकट दिलाने के लिए शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे. शिक्षा का निजीकरण (privatization of education) हो रहा है. कॉलेज में NSUI की इकाई को ले जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से हो. इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे.
उन्होंने ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले एनएसयूआई के द्वारा कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं की सहायत के लिए कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाई जाएगी ताकि नए प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं किसी भी प्रकार समस्याओं का सामना ना करना पड़े. एनएसयूआई समय समय पर सामाजिक आयोजन करता रहा है इस साल भी रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ महापुरूषों की जयंती मनायी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved