पर्दा उठने को है… साढ़े 8 करोड़ जनता के मुखिया का नाम आज
भोपाल पहुंचते ही केन्द्रीय पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण का बयान… आलाकमान करेगा सीएम का फैसला
भोपाल।
किसके सर सजेगा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का ताज, इसका सस्पेंस (Suspense) आज खत्म हो जाएगा। विधायक दल (Legislative Party) की बैठक लेने के लिए तीनों ही केन्द्रीय पर्यवेक्षक (Central Observer) मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण, आशा लाकड़ा भोपाल पहुंच गए हैं। इस बीच पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सीएम का फैसला आला कमान करेगा। हम सिर्फ विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। लक्ष्मण के बयान से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम पहले से तय कर दिए हैं।
आज होने वाली विधायक दल की बैठक मेंं आला कमान द्वारा भेजे गए नाम पर औपचारिक मोहर लग जाएगी। उधर केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने आज बैठक लेने से पूर्व सभी विधायकों के लिए गाइड लाइन तय कर दी है। सभी विधायकों के रजिस्ट्रेशन के बाद भोज होगा। इसके बाद केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। साढ़े तीन बजे विधायकों को ग्रुप फोटो सेशन होने के बाद चार बजे विधायक दल की बैठक में नेता के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दिग्गजों को साधने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा जातीगत समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved