img-fluid

MP: पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा मलबा, 1 की मौत, एक घायल

January 12, 2025

नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch district) में स्थित ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड पावर प्लांट (Greenco Private Limited Power Plant) में टनल में कम करने के दौरान टनल के ऊपर हिस्से से गिरे मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक मजदूर घायल हो गया। इसका इलाज जारी है। पुलिस मामले में पावर प्लांट के अधिकारियों से जानकारी एकत्रित कर रही है।

नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के खिमला गांव में निर्माणाधीन विद्युत पावर प्लांट की टनल में शनिवार दोपहर मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान टनल के ऊपरी हिस्से से मजदूरों पर मलबा गिर गया। मलबा गिरने से राज ओरोन (32) निवासी जलपाईगुड़ी के नागर आता पश्चिम बंगाल सहित अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नीमच के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में राजा ओरोन की मौत हो गई। अन्य घायल मजदूरों का इलाज जारी है।


पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कंपनी स्टाफ और साथी मजदूरों की मौजूदगी में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के गृह नगर भेजा जाएगा। हादसे को लेकर कंपनी के अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए।

रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और कंपनी के जिम्मेदार लोगों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस पावर प्लांट में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई मजदूर घायल हुए और कुछ की मौत भी हो चुकी है।

Share:

IPL 2025 date announced, will start from March 23

Sun Jan 12 , 2025
New Delhi: A big update has come out regarding the Indian Premier League 2025 season. It has been revealed from which date the season will start this time. Board of Control for Cricket in India (BCCI) Vice President Rajiv Shukla was aware of this on Sunday (January 12). Let us tell you, the decision on […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved