भोपाल। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बोनाखेड़ी में 23 जीवित व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र बनने का मामला सामने आया है। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जीवित व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र बनने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर को दूरभाष पर शनिवार को निर्देशित किया कि प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के साथ पुलिस थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई जाए।
मंत्री पटेल ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महज एक गांव में ही 23 जीवित व्यक्तियों के फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण-पत्र बनना और उनके नाम पर राशि का आहरण करना न केवल चिंताजनक है, बल्कि आपत्तिजनक होकर नियम विरुद्ध भी है। उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर से कहा कि जांच की कार्यवाही को बोनाखेड़ी तक ही सीमित न रखें। सम्पूर्ण जिले में जांच करवायें कि इस प्रकार से कहीं ओर भी तो गड़बड़ी नहीं हो रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved