विदिशा। कोरोना वायरस (corona virus) कहर के बीच विदिशा(Vidisha) के अटल बिहारी वाजपाई मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Medical College) से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां शव वाहन जैसे ही मेडिकल कॉलेज से बाहर निकला तो उसमें से कोरोना मरीज (Corona patient) की डेड बॉडी(Dead body) सड़क पर गिर गई. शव के नीचे गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों के चिल्लाने के बाद वाहन रोक कर शव को दोबारा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. जिस वाहन से शवों को ले जाया जा रहा था वह मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति का बताया गया है. उसकी हालत भी खराब नजर आ रही थी.
दरअसल, गुरुवार को अटल बिहारी वाजपाई मेडिकल कॉलेज में कोरोना से करीब 12 मरीजों की मौत हो गई थीं. शवों को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाया रहा था. तभी शव वाहन से एक डेडबॉडी सड़क पर गिर गई. करीब 10 मिनट बाद शव वापस वाहन में रखा गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved