• img-fluid

    MP: बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल बहू ने ससुर को ही मार डाला, पति के घर से जाते ही रची साजिश

  • March 11, 2024

    शहडोलः कहते हैं ना कि किसी का प्यार जब परवान चढ़ता है तो फिर वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है मध्य प्रदेश के शहडोल में। यहां पर एक कलयुगी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक की बहू, उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    जानकारी के अनुसार, बहू का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हॉट बाजार में दुकान लगाने वाला आलोक गुप्ता मृतक की बहू अनीता सिंह के घर अक्कर आता रहता था। अनीता सिंह के पड़ोस में रहने वाला दुकानदार राजकरण सिंह के माध्यम से आलोक गुप्ता का अनीता के घर आए आता रहता था। अनीता और आलोक गुप्ता में अवैध संबंध स्थापित हो गए। जब इस बात की भनक उसके ससुर को लगती है, तब वह अपनी बहू और उसके प्रेमी आलोक गुप्ता को उसके घर आने जाने पर एतराज जताने लगता है।


    ससुर प्रेमी से मिलने-लने का विरोध करने लगा तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। एक दिन जब महिला अनीता का पति घर में नहीं था देर रात में महिला और उसका प्रेमी आलोक गुप्ता ने मिलकर ससुर को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डालते हैं। घटना के बाद जब सुबह पुलिस को जानकारी मिली तो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की तह तक पहुंचती है।

    हालांकि घर में घटना की रात्रि मौजूद बहू के ऊपर पुलिस की शक की सुई पहले से ही घूम रही थी। शक पढ़ने पर अनीता का मोबाइल जप्त कर जांच की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी बहू अनीता उसके प्रेमी आलोक गुप्ता और इस पूरे प्लान में शामिल रहे मेडिएटर राजकरण सिंह को आरोपी बनाया गया है। सीधी थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशक्‍त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में 1000 दीदीयों को नमो ड्रोन सौंपे

    Mon Mar 11 , 2024
    नई दिल्ली । सशक्‍त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में (In the Empowered Women-Developed India Program) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1000 दीदीयों को (To 1000 Didis) नमो ड्रोन (NaMo Drones) सौंपे (Handed Over) । इसके लिए वो वह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली पहुंचे। यहां पर उन्होंने नमो ड्रोन दीदियों द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved