• img-fluid

    MP: पीथमपुर में डाबर करेगा 570 करोड़ का निवेश, बनेगा च्यवनप्राश

  • September 29, 2021

    – 1200 से अधिक व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में डाबर इंडिया (Dabur India) 570 करोड़ का निवेश (invests 570 crores) करने जा रहा है। यहां डाबर का च्यवनप्राश (Dabur’s Chyawanprash) बनाया जाएगा। इसी सिलसिले में डाबर इंडिया (Dabur India) के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। इस दौरान डाबर इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की देवारण्य योजना की सराहना की है।

    डाबर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर मोहित मल्होत्रा ने कहा कि देवारण्य योजना आयुर्वेदिक और पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली इकाइयों के लिए उपयोगी है और स्थानीय स्तर पर आय संवर्धन के लिए सार्थक है। औद्योगिक निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण और सुविधाओं को देखते हुए डाबर अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में निवेश का इच्छुक है। धार के पीथमपुर में 19.62 हेक्टेयर में 570 करोड़ के निवेश की योजना है, जिससे लगभग 1200 से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।


    स्थापित होने वाली इकाई में खाद्य सामग्री, च्यवनप्राश सहित अन्य आयुर्वेदिक उत्पाद, पर्सनल केयर संबंधी प्रोडक्ट बनाए जायेंगे। इकाई की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 75 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष होगी। डाबर इंडिया विश्व की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल वाली 136 वर्ष पुरानी कंपनी है। इसका टर्न ओवर लगभग 8 हजार 700 करोड़ रुपये है।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश के जनजातीय लोगों के आयुष से संबंधित ज्ञान के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र में औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए देवारण्य योजना क्रियान्वित की गई है।

    इथेनॉल उत्पादन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत
    मुख्यमंत्री चौहान से वेकमेट इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने भी भेंट की। उन्होंने बीओपीटी/बीओपीपी फिल्म निर्माण की 900 करोड़ रुपये निवेश की योजना पर चर्चा की। इससे लगभग 800 व्यक्तियों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। इसी क्रम में महाकौशल डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप अग्रवाल और विकास मित्तल ने इथेनॉल उत्पादन संबंधी प्रस्ताव रखे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    S&P ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर को 9.5 फीसदी पर रखा बरकरार

    Wed Sep 29 , 2021
    -एजेंसी ने चीन के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8 फीसदी किया नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एडं पुअर्स (एसएंडपी) (Global rating agency Standard & Poor’s (S&P)) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अनुमान को पूर्व के स्तर 9.5 फीसदी पर बरकरार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved