img-fluid

MP: प्रदेश के सभी जिलों में 2 फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील व्यवस्था, अमित शाह करेंगे लांच

January 31, 2024

भोपाल। प्रदेश के सभी जिलों (districts) में दो फरवरी से साइबर तहसील व्यवस्था (Cyber Tehsil system) लागू होगी। इसको लेकर राजस्व विभाग (revenue Department) ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। दो फरवरी (February 2) को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) साइबर तहसील को पूरे प्रदेश में लांच करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी तहसील कार्यालय पर प्रसारण किया जाएगा। बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) की पिछली कैबिनेट (Cabinet) ने सभी जिलों में साइबर तहसील लागू करने के निर्देश दिए थे।


अभी इन 12 जिलों में संचालित है साइबर तहसील
साइबर तहसील परियोजना अभी प्रदेश के 12 जिलों में संचालित हो रही है। इन जिलों में दतिया, सीहोर, इंदौर, सागर, डिंडौरी, हरदा, ग्वालियर, आगर मालवा, श्योपुर, बैतूल, विदिशा और उमरिया जिला शामिल हैं। साइबर तहसील की व्यवस्था के लिए राजस्व विभाग द्वारा मप्र भू राजस्व संहिता, 1959 में संशोधन कर धारा 13-क में साइबर तहसील स्थापना के प्रावधान किए गए हैं।

यह होगा जनता को फायदा
इस व्यवस्था से प्रदेश के किसी भी जिले में बिना आवेदन दिए रजिस्ट्री होते ही 15 दिन में नामांतरण स्वत: हो जाएगा। खसरा-नक्शा में भी तत्काल सुधार किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया को अविवादित नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों में लागू किया जाएगा। साइबर तहसील के माध्यम से आनलाइन पेपरलेस और फेसलेस प्रक्रिया से नामांतरण होने से शासन सुशासन से सुराज की दिशा में आगे बढ़ेगा।

Share:

स्टार्टअप नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी, फरवरी में होगा केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन

Wed Jan 31 , 2024
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्री परिषद (council of ministers) की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पार्वती -काली सिंध- चंबल लिंक परियोजना (link […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved