img-fluid

MP: चारपाई पर शव रखकर उफनती नदी को किया पार, तस्वीर सामने आने पर जानें डीएम क्या बोले

July 29, 2024

रायसेन. मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन (Raisen) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चारपाई (Cot) पर शव रखकर नदी को पार किया. बताया जा रहा है कि बीमार शख्स को इलाज के लिए अस्पताल (hospital) ले गए थे. मगर, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों (Doctors) में शख्स को मृत घोषित कर दिया. मामला सामने के बाद डीएम ने कहा पानी की समस्या से आ रही परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.


दरअसल, रायसेन जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. नदियों के उफान पर होने के कारण गांवों का शहर से संपर्क कट गया है. सांची विधानसभा के हिनोतिया, शक्ति टोला, बसिया समेत 10 से 12 गांव के लोगों को हर साल बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती है. गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवरफ्लो होने से पुल के ऊपर बहने लगती है.

इसी बीच हिनोतिया गांव के रहने वाला राजू सिसोदिया नामक युवक की अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसे परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले. मगर, रास्ते में पड़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. मुश्किल से पुल को पार किया और अस्पताल पहुंचाया. मगर अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और युवक के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी जद्दोजहद ग्रामीणों को करना पड़ा. नदी तक तो युवक के शव को एंबुलेंस से लाया गया. इसके बाद गांव के युवकों ने जान जोखिम में डालकर शव को चारपाई पर रखा और उफनती नदी को पार किया. ग्रामीणों का कहना है कि जब पुल का निर्माण किया जा रहा था, तो इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. ग्रामीणों की मांग थी कि इस पुल को और ऊंचा किया जाए.

मगर, जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, तो कभी बीमारी को और कभी मृतकों को भी इसी तरह से चारपाई के सहारे नदी पार करना पड़ता है. कलेक्टर अरविंद दुबे ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि मामला सामने आया है. पानी की समस्या से आ रही परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.

Share:

Budget: लोकसभा में आज बोल सकते हैं राहुल गांधी, संबोधन के लिए जोर पकड़ रही कांग्रेस सांसदों की मांग

Mon Jul 29 , 2024
नई दिल्ली। विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दोपहर दो बजे लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय बजट (Budget) 2024 पर बोल सकते हैं। कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) का मानना है कि राहुल को निचले सदन को संबोधित करना चाहिए, विपक्ष के नेता के तौर पर उनके संबोधन का काफी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved