• img-fluid

    MP: सतना में गायों को नदी में छोड़ा, आधा दर्जन पानी में बह गईं; 4 के खिलाफ केस दर्ज

  • August 29, 2024

    सतना . मध्यप्रदेश (MP) के सतना (Satna) जिले में कुछ गायों (Cows) को उफनती नदी (overflowing river) में हांके (Hanke) जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर आया है. इस मामले में पुलिस (Police) ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खबरों के अनुसार, नागौद पुलिस थाने की सीमा के तहत हुई इस घटना में 15 से 20 गायों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो पाई है.



    नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में हांके जाने का एक वीडियो सामने आया. इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, और फिर मामला दर्ज किया गया.

    उन्होंने बताया कि चार लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है.इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है. साथ ही, भारतीय न्याय संहिता के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

    थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर में हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा. पुलिस ने बताया कि जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

    Share:

    पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, महिला सुरक्षा समेत अहम मुद्दों पर विचार मंथन

    Thu Aug 29 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के सहयोगियों के साथ मैराथन बैठक (Marathon Meeting) की। बैठक में मंत्रियों के अलावा नौकरशाह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने सरकार में शामिल सहयोगी मंत्रियों और नौकरशाहों को महिलाओं (women) और गरीबों (The poor) से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता दिखाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved