• img-fluid

    मप्रः covid vaccination का आंकड़ा 9 करोड़ के पार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

  • December 06, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) में रविवार को मध्य प्रदेश ने एक और उपलब्धि हासिल की है। यहां वैक्सीनेशन का आंकड़ा नौ करोड़ के पार पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके के 9 करोड़ से ज्यादा डोज़ पूरे होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

    उन्होंने इस पुनीत कार्य में सक्रियता से जुटे समाज-सेवियों, स्वयं-सेवी संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य, स्वास्थ्यकर्मियों और जन-प्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार माना है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर को प्रदेश में आने से रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।

    मुख्यमंत्री चौहान ने अपील की है कि जिन्होंने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है, वे पात्र नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर संकट में हम सब का बेहतरीन नेतृत्व किया है। उन्होंने सीधे जनता के बीच क्या-क्या सावधानी रखना चाहिए, ये मैसेज दिया है।


    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि पिछले दिनों भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार पॉजिटिव केस आ रहे हैं। पिछले दिनों इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यह हमें आगाह करने के लिए काफी है। जितने भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं वो आने वाले संकट की आहट के प्रतीक हैं। जरूरी है कि हम प्राण-प्रण से पूरी सावधानी रखें।

    उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाना जरूरी है, ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पुख्ता रखें, कोरोना की तीसरी लहर न आने दें, ये चुनौती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य नागरिकों को बतायें कि फेस मास्क जरूरी है और घर-घर दस्तक देकर वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सामना जन-भागीदारी मॉडल के आधार पर किया जाए। प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर की उपलब्धता तथा अन्य सभी आपातकालीन आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास होगा कि इनकी आवश्यकता ही न पड़े। वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौरः मंत्री ऊषा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

    Mon Dec 6 , 2021
    इंदौर/भोपाल। प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Culture and Tourism Minister Usha Thakur) की रविवार को अचानक तबीयत खराब (health deteriorated) हो गई। इसके बाद उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती (hospitalized) किया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अस्पताल पहुंचे और मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved