बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani district) में बिजासन चौकी क्षेत्र (Bijasan Chowki area) स्थित आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर आज पिक अप वाहन की टक्कर से एक दंपति की मृत्यु हो गई, जबकि उनका तीन वर्षीय नाती घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गवाड़ी के समीप हुई इस दुर्घटना में 45 वर्षीय मंडले और उनकी पत्नी कल्पना की मृत्यु हो गई, और उनका 3 वर्षीय नाती अंशु गम्भीर रूप से घायल हो गया। दंपति अपने नाती की मन्नत उतारने सेंधवा से 16 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बिजासन माता के मंदिर जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में वे श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए स्टॉल पर चाय पीने लगे। इसी बीच एक तेजी से आ रही पिकअप वाहन ने उनको टक्कर मार दी। उनका नाती उछलकर दूर जा गिरा जबकि संजय मंडले की कुचल जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी कल्पना को पिकअप वाहन करीब 200 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
उन्होंने बताया कि दंपति की बेटी दीपाली महाराष्ट्र के शिरपुर से सेंधवा लौटी थी और वे लोग आज मन्नत उतारने बिजासन मंदिर जा रहे थे। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved