img-fluid

MP: मुहासा में स्थापित होगी काटन स्पिनिंग, होजरी, फेब्रिक निटिंग इकाई

September 29, 2021

– मुख्यमंत्री से मिले बेस्ट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, कहा-नौ हजार व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने औद्योगिक निवेश (industrial investment) का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार के लिए राज्य सरकार सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगी। राज्य सरकार त्वरित कार्य और समय-सीमा में गतिविधियों के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है।


दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान से मंगलवार को बेस्ट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. राजकुमार ने मंत्रालय में भेंट की। आर. राजकुमार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनका संस्थान मोहासा, होशंगाबाद में भी कॉटन स्पिनिंग, होजरी, फेब्रिक निटिंग और वैट प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करेगा। इकाई में नौ हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।

बेस्ट कॉर्पोरेशन ने प्रदेश में अपना निवेश बढ़ाया
मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया गया कि बेस्ट कॉर्पोरेशन, उज्जैन जिले में 11 एकड़ क्षेत्र में होजरी इकाई स्थापित कर रहा है। कॉर्पोरेशन की पूर्व में 60 करोड़ रुपये निवेश की योजना थी। राज्य सरकार की उद्योग मित्र नीति और प्रदेश के सहयोगी वातावरण को देखते हुए कॉर्पोरेशन अपना निवेश बढ़ा रहा है। इससे रोजगार सृजन भी अधिक होगा। संस्थान की ओर से 620 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की योजना है। इससे लगभग 9 हजार व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान: सीएम शिवराज

Wed Sep 29 , 2021
मुख्यमंत्री ने 22 जिलों के 94 नवीन भवनों का किया वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (quality education to students) एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, जिसे पूरा करने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। स्कूल शिक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved