भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब पूरी तरह से नियंत्रण (Control) में आता दिख रहा है। आज प्रदेश की पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 3.4 प्रतिशत है। प्रदेश के सभी जिलों में 10 प्रतिशत में कम पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) है। इन्दौर की पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 8.1 प्रतिशत तथा भोपाल (Bhopal) की पॉजिटिविटी दर 7.6 प्रतिशत रही। जबकि 30 से ज्यादा जिलों की संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम आ चुकी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) हर संभाग स्तर पर पहुंचकर जिलों की बारीकी से समीक्षा कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब काफ़ी कुछ नियंत्रण में आ रहा है। संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। कोरोना संक्रमण शीघ्र समाप्त होने वाला नहीं है। संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाते हुए इसके साथ ही जिंदगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करें और जागरूकता लायें।
एक जून से वैक्सीनेशन अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 जून 2021 से वैक्सीनेशन का वृहद अभियान चलाया जाए। अभियान में अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि, संक्रमण के नियंत्रण में वैक्सीनेशन की प्रभावी भूमिका है। प्रदेश में जून से ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। वैक्सीनेशन अभियान से पहले सरकार की कोशिश है कि वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए।
टेस्टिंग कम नहीं हो
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाये। कोरोना प्रकरण में भारी कमी आयी है। इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिये कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करें ताकि सभी कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित किये जा सकें। किल-कोरोना अभियान चलता रहे। किल-कोरोना-4 शुरू किया जाये ताकि कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान होती रहे तथा उन्हें उचित उपचार दिया जा सके।
15 अगस्त को पुरस्कृत होंगी आपदा प्रबंधन कमेटियां
प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिये कोविड प्रबंधन रणनीति कामयाब होती जा रही है। जो भी गांव और ग्राम पंचायत कोरोना संक्रमण से पूर्णतया मुक्त हो जाये, उसकी विधिवत गर्व के साथ कोरोना मुक्त होने की घोषणा जन-प्रतिनिधि या क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य करेंगी। अच्छा कार्य करने वाली आपदा प्रबंधन कमेटियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved