• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 248 नये मामले, दो की मौत

  • July 28, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 248 नये मामले (248 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 218 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10 लाख 48 हजार 944 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम अपने कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले राज्य में 174 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 7,774 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 248 पॉजिटिव और 7,526 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.2 रहा। नये मामलों में बालाघाट में 3, बड़वानी में 1, भिंड में 1, भोपाल में 45, धार में 1, डिंडौरी में 3, गुना में 1, ग्वालियर में 11, हरदा में 5, होशंगाबाद में 6, इंदौर में 104, जबलपुर में 34, कटनी में 3, खंडवा में 1, मंडला में 1, मुरैना में 2, नरसिंहपुर में 8, रायसेन में 2, राजगढ़ में 2, रतलाम में 2, सागर में 1, सीहोर में 5, शिवपुरी में 3, सिंहरौली में 1, उज्जैन में 2 मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 27 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। एक मृतक भोपाल और दूसरा इंदौर का रहने वाला था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,751 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख 91 हजार 196 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,48,944 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,36,563 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 218 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1602 से बढ़कर 1630 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 16 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सागरः एक ही सिरिंज से कई बच्चों को लगाई वैक्सीन, एफआईआर दर्ज

    Thu Jul 28 , 2022
    सागर। बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर वैक्सीनेटर (Vaccinator for negligence) के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज (FIR recorded) की गई है। प्रथम दृष्टया त्रुटि पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के विरूद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई की गई है। साथ ही जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved