img-fluid

MP: लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार

February 20, 2024

रायसेन। रायसेन में लालच देकर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने दो महिला समेत 7 लोगों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे। जानकारी के अनुसार मामला रायसेन जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर का है। यहां सरकारी स्कूल के पास सतलापुर में एक मकान में धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग भड़क गए और थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी की।


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मुंशी उर्फ केसरी प्रसाद नाहर के घर इसाई प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें लालच देकर नरेंद्र सिंह ठाकुर और समीर मेहरा का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने नरेंद्र सिंह ठाकुर आौर समीर मेहरा की शिकायत पर मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3/5 के अंतर्गत दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एसडीओपी औबेदुल्लागंज विकास पांडेय ने बताया कि मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चंदूलाल सोनवाने पिता नरसिंह सोनवानी (42) निवासी रॉयल पार्क मंडीदीप, संतरा बाई पति चंदूलाल सोनवाने (38), प्रदीप बंसल पिता भगवान दास बंसल (21), विजय चौधरी निवासी मंडीदीप, उमा चौधरी पति विजय चौधरी, कैलाश उर्फ मुकेश बंसल पिता उड्डेन बंसल (45), मुंशी केसरी प्रसाद नाहर पिता तुलैई नाहर (45) निवासी सतलापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द, कहा-'कई हीरो को उस वक्त मुझसे तकलीफ होती थी

Tue Feb 20 , 2024
मुंबई (Mumbai)। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 80 के दशक में इंडस्ड्री में दबदबा था. शत्रुघ्न ने बॉलीवुड में कई ब्लॉगबस्टर फिल्में दी हैं और उनका खामोश वाला डायलॉग तो लोग आज भी कई लोग बोलते नजर आते हैं. खास बात है कि शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha)  ने अपने करियर की शुरुआत भले ही विलेन के तौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved