• img-fluid

    MP: ठेकेदार ने पत्नी और 4 बच्चों के साथ खाया जहर

  • January 11, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) जिले के बैरागढ़ कला में एक ठेकेदार (Contractor) ने अपने बीवी बच्चों सहित (wife with kids) परिवार के छ: लोगों को जहर (Poison) देकर मारने की कोशिश की. लेकिन समय रहते सभी को अस्पताल ()hospital में पंहुचा दिया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि युवक कई लोगों से कर्ज लिया था. जिसको चुका न पाने में नाकाम रहने की वजह से मानसिक पीड़ा (mental anguish) में था पैसों की तंगी की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया.

    ठेकेदार ने जहर खाने के पहले अपने भांजे को फोन किया और कहा अलविदा तो भांजे ने कहा ये क्या बोल रहे हो तो बताया कि सभी को जहर दे दिया हूं और खुद पीने जा रहा हूं. तो भांजे ने वजह पूछी तो कहा कि पिछले कई दिनों से पैसों की दिक्कत हो रही है. जिसका ठेका लिया था, उसने काम तो करवा लिया. लेकिन पैसा नहीं दे रही हैं या फिर कुछ लोगों से काम के नाम पर एडवांस पैसा भी लिया था. उनका काम नहीं कर पा रहा हूं. भांजे के बयान के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से ठेकेदार किशोर जाटव ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुआ है.


    परिवार के 6 सदस्यों में शामिल दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. इन बच्चों का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है. डाक्टरों की स्पेशल टीम बच्चों का इलाज कर रही है. स्थिति को देखते हुए डाक्टर विशेष तौर पर बच्चों का ध्यान दे रहे हैं. हालांकि DCP विजय खत्री ने बताया सभी सदस्य खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि परिवार के अन्य सदस्यों को हमीदिया अस्पताल के एमआईटी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

    Share:

    अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास बड़ा धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

    Wed Jan 11 , 2023
    काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के सामने बुधवार को दोपहर एक धमाका हुआ। सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस (Ambulances) को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, विस्फोट और गोलियों (explosions and gunfire) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved