img-fluid

दिल्ली में MP कांग्रेस की बड़ी बैठक, खड़गे-राहुल गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

August 11, 2024

भोपाल। कांग्रेस (Congress) को एमपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली बड़ी हार के बाद पार्टी लगातार मंथन कर रही है। भोपाल में लगातार बैठकों का दौर चला अब दिल्ली (Delhi) में 13 अगस्त को कांग्रेस की बैठक होने वाली है। जिसमे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, भंवर जीतेन्द्र सिंह सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। इस दौरान पिछले कुछ महीनों में हुए कामकाज का फीडबैक लेने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं इससे पहले सोमवार को सागर में कांग्रेस का बड़ा जंगी प्रदर्शन होगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बड़ी बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की जाएगी। इसमें राहुल गांधी, एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, भंवर जीतेन्द्र सिंह सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।


जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी और जीतेन्द्र सिंह एमपी में कांग्रेस के द्वारा किये गए अब तक के कामकाज की जानकारी दी जाएगी। साथ ही किये गए कार्यों के क्या फीडबैक मिले है इसकी पूरी रिपोर्ट बैठक में दी जाएगी। इस बैठक के चलते 13 अगस्त को उज्जैन में होने वाले प्रदर्शन की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 13 अगस्त की जगह प्रदर्शन के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक फूल सिंह बरैया, पूर्व विधायक संजय सिंह।समेत कई बड़े नेता 12 अगस्त सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। जीतू पटवारी सागर में दलितों पर हुए अत्याचारों, नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर 900 करोड़ रूपयों के महाघोटाले, भ्रष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पटवारी सहित अन्य नेतागण उसी दिन दोपहर 3 बजे सागर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Share:

श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को इंदौर न्यायालय परिसर में रूद्राक्ष वितरण

Sun Aug 11 , 2024
इंदौर। हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है। यह महीना भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना करने से और व्रत का पालन करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद मिलता है। अभी तक श्रावण मास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved