• img-fluid

    MP : फेसबुक पर लाइव आकर कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ने गोपाल भार्गव पर लगाया हत्‍या करवाने का आरोप

  • November 19, 2023

    सागर (Sagar) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की वोटिंग के बाद अब विवाद की खबरें सामने आने लगी हैं. सागर जिले की रहली विधानसभा में दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां पर यह विवाद हुआ है वहां पर कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति पटेल (Congress candidate Jyoti Patel) भी मौजूद थीं.

    उन्होंने फेसबुक लाइव आकर भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया. ज्योति ने अपने इस वीडियो में गोली चलाने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और उनके लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए. साथ ही खुद की हत्या होने की आशंका भी जाहिर की.

    विवाद की घटना में एक कांग्रेस समर्थक भी घायल हुआ है. उसे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, वबाल की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पूरे इलाका में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.


    दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई तोड़फोड़ और मारपीट
    मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद गढ़ाकोटा के गुंजोरा चौराहे पर शनिवार को हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल अपने परिचित के घर पहुंची थीं. कहा जा रहा है कि इसकी जानकारी बीजेपी कार्यकर्ता (मंत्री गोपाल भार्गव समर्थकों) को लग गई.

    इसके बाद बड़ी संख्या में लोग गुंजोरा चौराहे पर पहुंचे. वहां पर हंगामा हो गया. बीजेपी के लोगों का ज्योति पटेल के समर्थकों से झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वाहनों की तोड़फोड़ की गई. खूब पत्थरबाजी भी हुई.

    ज्योति ने जताई खुद की हत्या की आशंका
    इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया ”यह हमला गोपाल भार्गव के गुड़ों ने किया है. साथ ही ज्योति ने अपनी हत्या हो जाने की आशंका भी जताई. साथ ही कहा कि उनकी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी गोपाल भार्गव, श्री राम भार्गव और अभिषेक भार्गव की होगी.” विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ केस दर्ज कराया.

    ज्योति के आरोपों का गोपाल भार्गव ने किया खंडन
    वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति के लगाए आरोपों का गोपाल भार्गव ने FB पोस्ट करके खंडन किया है. उन्होंने लिखा ”आज मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि गढ़ाकोटा में दो पक्षों में किसी पुराने विषय पर विवाद हुआ है, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी को इसी विधानसभा क्षेत्र में जीवन भर रहना है और हम कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे की सामाजिक द्वेष या कटुता पैदा हो, चुनाव तो हफ्ते दो हफ्ते बाद संपन्न हो जाएंगे, लेकिन क्षेत्र के सभी लोगों को जीवन भर एक दूसरे के साथ यहीं रहना है, अतः किसी भड़काने वाली कार्यवाही का हिस्सा ना बने सभी लोग प्रेम पूर्वक पूर्वानुसार रहें, जो भी विवाद घटना हुई है उस पर पुलिस एवं प्रशासन समुचित कार्यवाही कर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से नगर में उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं जो सभी घटनाओं को रिकॉर्ड कर रहें हैं.”

    यह है एएसपी का कहना
    वहीं, इस घटना पर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है. विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

    Share:

    सैम आल्टमैन की OpenAI में हो सकती है वापसी, कई निवेशक बना रहे बोर्ड सदस्यों पर दबाव

    Sun Nov 19 , 2023
    वॉशिंगटन। ओपनएआई के कई निवेशक सैम आल्टमैन के समर्थन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई के कुछ निवेशक बोर्ड सदस्यों पर दबाव बना रहे हैं कि वह सैम आल्टमैन को सीईओ पद से हटाने का फैसला वापस लें। जो निवेशक बोर्ड सदस्यों पर दबाव बना रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved