• img-fluid

    MP कांग्रेस ने शुरू किया ‘एक वोट, एक नोट’ अभियान, जीतू पटवारी ने कहा- जनता भाजपा को…

  • March 31, 2024

    भोपाल। इनकम टैक्स (Income Tax) ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज (freeze congress accounts) कर कांग्रेस को करोड़ो रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है। इसके विरोध में रविवार को कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन कर जनता से चंदा मांगने का अभियान शुरू किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) कांग्रेसियों के साथ रोशनपुरा चौराहे पहुंचे और लोगों से एक वोट, एक नोट देने की अपील की। उनके साथ भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव (Arun Srivastava) ने भी दुकान मालिकों से चंदा मांगा। कांग्रेस को दुकानदारों ने 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक चंदा दिया।

    इस अवसर पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते बीच चुनाव में सीज करने और इंडिया गठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने एक वोट, एक नोट का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा। देश में तानाशाही सरकार चल रही है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस इनसे डरने वाली नहीं है। हम मौजूदा सरकार की ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को आगे कर निर्दोष लोगों को डराने की नीति को जनता के बीच लेकर जाएंगे।


    पटवारी ने कहा कि भाजपा को जनता सबक सीखाएगी। बता दें कांग्रेस चुनाव में अपने अभियान में कांग्रेस के खाते फ्रीज होने और इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भेजे गए 1823 करोड़ रुपए के नोटिस को जनता के बीच लेकर जाएगी और मुद्दा बनाएगी। भोपाल संसदीय सीट भाजपा का गढ़ है। इस सीट पर विधानसभा की आठ सीटें आती है, जिनमें से 6 भाजपा और दो कांग्रेस के पास है। भोपाल संसदीय सीट पर 1989 से लगातार भाजपा चुनाव जीतते आ रही है। इस बार भाजपा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट कर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव है।

    Share:

    ईएनपीओ से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार न करने की अपील की नगालैंड सरकार ने

    Sun Mar 31 , 2024
    कोहिमा । नगालैंड सरकार (Nagaland Government) ने ईएनपीओ से (To ENPO) लोकसभा चुनाव का बहिष्कार न करने की (Not to Boycott Lok Sabha Elections) अपील की (Appeals) । नगालैंड सरकार ने शनिवार को ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) से अपील की कि वह 19 अप्रैल को एकमात्र लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved