• img-fluid

    MP कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन, उपचुनाव में हुई गड़बड़ियों का किया विरोध

  • November 19, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो सीटों विजयपुर और बुधनी (Vijaypur and Budhni) में उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अभी वहां हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध दर्ज कर रही है। मंगलवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई अनियमितता और वहां बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के विरोध में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने एमपी नगर एसडीएम एलके खरे को ज्ञापन भी सौंपा।

    प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के महामंत्री अवनीश भार्गव ने कहा कि, 13 नवंबर को हुई वोटिंग के दौरान बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और असामाजिक तत्वों ने अनुचित तरीके से मतदान को प्रभावित करने का काम किया है। इनके द्वारा हिंसक वारदातों को अंजाम दिया गया और रात में इस विधानसभा के गोहटा गांव में दलित बस्ती में तोड़फोड़ की गई। आगजनी करने के साथ यहां फसलों को नुकसान पहुंचाया गया और गांव में स्थापित बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया। इस गांव में दहशत का ऐसा माहौल बनाया गया कि लोग थाने में शिकायत करने जाने तक में डर रहे थे।


    राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस के महामंत्री अवनीश भार्गव, भोपाल जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मान सिंह और अन्य नेताओं ने कहा कि आदिवासी अंचल और जाटव समाज द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर प्रचार नहीं किया गया। ऐसे में अपने पक्ष में माहौल न बनता देख बीजेपी के गुंडों ने इस अंचल में तोड़फोड़ की और नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ने राज्यपाल के माध्यम से अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि, गोहटा गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। यह भी व्यवस्था बनाई जाए कि प्रदेश में अन्य स्थानों पर इस तरह की घटनाएं न हों ताकि कमजोर और सुविधा से वंचित आदिवासी समाज के लोग निर्भीक होकर जीवन यापन कर सकें।

    Share:

    Election Commission takes action against BJP leader Vinod Tawde, registers FIR

    Tue Nov 19 , 2024
    Mumbai: Before the Maharashtra elections, BJP’s veteran leader and national general secretary Vinod Tawde has been accused of distributing money in Nalasopara. In this regard, the Election Commission has now registered an FIR under the Representation of the People Act. Along with Tawde, an FIR has also been registered against BJP candidate Rajan Naik. Vinod […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved