भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से जनप्रतिनिधि भी नहीं बच पा रहे हैं। आ प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने खुद को घरेलू एकांतवास में कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने रविवार को ट्वीट किया है कि – मुझे पिछले दो दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं।’ उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपम्र्क में आए हैं, वे सभी अपनी जांच अवश्य कराएं और खुद को एकांतवास में कर लें।