img-fluid

MP कांग्रेस विधायक का बेटा गुजरात से गिरफ्तार, आत्महत्या से जुड़ा है मामला

November 20, 2024

अलीराजपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur district) की जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस की महिला विधायक सेना पटेल (Sena Patel) के बेटे पुष्पराज पटेल को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया है. पुष्पराज पर आरोप है कि उससे तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जबकि अब दो महीने बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुष्पराज पटेल खुद भी अलीराजपुर नगर पालिका में पार्षद है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के जिला अलीराजपुर में दामिनी ठाकुर नाम की एक युवती ने 13 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. दामिनी के परिजनों ने विधायक के बेटे पुष्पराजसिंह पटेल पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद 16 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वह पिछले दो महीने से गायब था, अब पुलिस ने उसे गुजरात के जामनगर से पकड़ा है. पुष्पराज पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी रखा था.


ASP राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि दामिनी के परिजनों ने शांदी का झांसा देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था. इसके अलावा पुष्पराज पर दामिनी के मंगेतर को धमकाने और सगाई तोड़ने का आरोप भी लगाा था. परिजनों का कहना है कि पुष्पराज ऐसा कई बार किया, इसके चलते दामिनी की सगाई टूट गई. थी. 11 सितंबर को पुष्पराज सिंह ने दामिनी के मंगेतर को फिर से धमकाया था. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था. पुलिस को दबिश मिली कि आरोपी गुजरात के द्वारका जामनगर में फरारी काट रहा है, दबिश की पुष्टि के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. आज पुलिस आरोपी को आलीराजपुर लेकर आ रही है.

बताया जा रहा है कि दामिनी ठाकुर और पुष्पराज पटेल एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दामिनी की मां आशा ठाकुर नगर पालिका सीएमओ रह चुकी हैं, एक ही स्कूल में पढ़ने की वजह से दोनों की दोस्ती थी. पुष्पराज के पिता और कांग्रेस नेता महेश पटेल ने भी यह का था कि दोनों की दोस्ती थी, लेकिन उनके बीच अफेयर नहीं था. फिलहाल विधायक पुत्र की गिरफ्तारी के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में है. इससे पहले जब विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था तब भी यह मामला चर्चा में आया था.

Share:

परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है - सपा मुखिया अखिलेश यादव

Wed Nov 20 , 2024
लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि परिणाम तभी निकलते हैं (Results Emerge only when) जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है (Not a Single Vote is divided or reduced) । उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर चल रहे मतदान के बीच उन्होंने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved