• img-fluid

    MP कांग्रेस के विधायक तिरुपति बालाजी तक करेंगे यात्रा, साइकिल चलाकर जाएंगे 1400 KM

  • September 23, 2024

    भोपाल: तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) में लड्डू प्रसादम का विवाद देशभर में चर्चा में है. इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक साइकिल से तिरुपति बालाजी मंदिर की यात्रा पर निकले हैं. बड़वानी जिले की सेंधवा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी करीब 1400 किलोमीटर साइकिल चलाकर तिरुपति बालाजी मंदिर तक जाएंगे. उन्होंने अपने दो अन्य साथी भायलाल डावर और शैलेंद्र पवार के साथ धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है. जिससे विधायक की यात्रा की चर्चा हो रही है.

    कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि सेंधवा विधानसभा सहित प्रदेश और देश में सुख समृद्धि की कामना के लिए वह यात्रा कर रहे हैं, करीब 1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 11 दिन में पूरी करने का लक्ष्य लिया है. उन्होंने बताया कि वह हर दिन 120 किलोमीटर साइकिल चालएंगे. यात्रा पूरी करने के बाद भगवान वेंकटेश्वर स्वामी तिरुपति बालाजी के दर्शन कर हमारे सेंधवा विधानसभा क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करेंगे.


    इस दौरान विधायक ने वर्तमान में तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि यह बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, मैंने वहां पर खुद प्रसाद को बनते हुए देखा है जो शुद्ध घी से बनाया जाता है, जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं यह सारे बे बुनियाद है. वहां इस प्रकार की हरकतें कभी नहीं होगी. लड्डू प्रसादम पर केवल अफवाह और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले लड्डू प्रसादम को बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में पशु चर्बी मिलाने की बात सामने आई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल पर यह आरोप लगाया है.

    मोंटू सोलंकी पहली बार सेंधवा सीट से विधायक बने हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तत्कालीन विधायक ग्यारसीलाल रावत का टिकट काटकर मोंटू सोलंकी पर भरोसा जताया था. मोंटू जय आदिवासी संगठन के जिलाध्यक्ष थे, जो कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने चुनाव में बीजेपी के अंतर सिंह आर्य को हराया था. अब साइकिल यात्रा की वजह से वह फिर से सुर्खियों में हैं.

    Share:

    23 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Mon Sep 23 , 2024
    1. चिराग पासवान की पार्टी ने की बड़ी घोषणा, NDA के नेतृत्‍व में लड़ेगी 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव बिहार (Bihar) में अगले साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी (एलजेपी रामविलास) ने तय कर लिया है कि किसके नेतृत्व में वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved