img-fluid

MP: कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन

April 24, 2021


इंदौर। मध्यप्रदेश में जोबट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक कलावती भूरिया निधन हो गया। कोरोना के चलते उनका इंदौर के सेल्बी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वह पहली बार जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं।  वे एक कद्दावर आदिवासी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की भतीजी थी ।



23 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1813 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9840 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6961 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8024 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 99925 हो गई है। 7 की म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1092 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12621 हो गई है। 789 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 86212 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 13590 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,72,785 तक पहुंच गई।

Share:

शनिवार का राशिफल

Sat Apr 24 , 2021
  शनिवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी, शनिवार, 24 अप्रैल 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved