• img-fluid

    MP कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी

  • June 25, 2024

    भोपाल: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया (Congress MLA Phool Singh Baraiya) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने प्रदेश की पुलिस को ही निशाने पर लिया है. विधायक फूल सिंह बरैया (MLA Phool Singh Baraiya) ने पुलिस पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक ने यह बयान भिंड जिले के मेहगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.

    दरअसल, बीती 12 जून को भिंड जिले के मेहगांव पोरसा स्टेट हाईवे पर सोनी रेलवे स्टेशन के पास तेरहवी में शामिल होने जा रहे अनुसूचित जाति समाज के कुछ लोगों पर एक अनयंत्रित कार चढ़ गई थी. जिससे एक दर्जन लोग घायल हुए थे और इलाज के दौरान चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित लोगों का कहना था कि जब वह पुलिस में शिकायत करने पहुंचे थे तो पुलिस पर अभद्रता और मारपीट के आरोप लगाए थे, इसके अलावा पीड़ित परिवार ने बच्चें की डेड बॉडी रखकर चक्का जाम भी किया था, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला तो सुलट गया था.


    घटना के बाद सोमवार को देर शाम भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने मामले में न्याय दिलाने के लिए मेहगांव तहसील के सामने आम सभा का आयोजन किया था. यही उन्होंने बोलते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था कि ‘थानेदार बहन-बेटियों को थाने में बिठाकर फरियादियो को धमकाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.’ जिसके बाद से ही उनका यह बयान तेजी वायरल हो रहा है.

    हालांकि फूल सिंह बरैया का बिगड़े बोलों का यह कोई पहला वायरल वीडियो नहीं है, इससे पहले भी फूल सिंह बरैया लगातार सामान्य वर्ग के खिलाफ लगातार विवादित बयान देते रहे हैं. फूल सिंह बरैया ग्वालियर चंबल अंचल में बड़े दलित नेता माने जाते हैं. वह फिलहाल दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

    Share:

    मोहन यादव ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, जानिए अचानक मिलने की वजह

    Tue Jun 25 , 2024
    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की. इस दौरान एमपी के राजनीतिक हालातों पर बातचीत हुई. इसके अलावा सीएम ने शाह को आगामी सरकार के कार्यक्रमों से अवगत कराया. मुलाकात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved