• img-fluid

    MP : साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

  • February 22, 2021

     


    भोपाल। देश में पेट्राल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई के विरेाध में आज कांग्रेस (Congress) विधायक साइकिल (Cycle) मार्च करते हुए विधानसभा (Assembly) पहुंचे। पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे बढऩे से रोका। इसको लेकर पुलिस से विवाद की स्थिति भी बनी। विधायकों के साइकिल मार्च को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोककर सिर्फ विधायकों को ही विधानसभा जाने दिया। इनमें पीसी शर्मा ( PC Sharma), जीतू पटवारी (Jeetu Patwari), संजय यादव, कुणाल चौधरी समेत अन्य विधायक शामिल थे।


    पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भरोसे के साथ देश ने मोदी जी को बदलाव के लिए चुना था। पटवारी ने कहा कि उन्होंने 30 रुपये पेट्रोल-डीजल की बात कही थी जो 100 रुपये प्रति लीटर पार हो गया है। मोदी ने 200 रुपये प्रति टंकी गैस की बात कही थी, वो 800 रुपये प्रति टंकी चली गई है। सरकार देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है।


    उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री कहते हैं कि ये सरकार की बस की बात नहीं है। पटवारी ने कहा कि इस मतलब है कि ये लोग सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं। ये लोग सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें करते हैं और भाषण देते हैं। भावनात्मक रूप से ये लोग लोगों को उद्धेलित करते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि इन लोगों ने भारत को सबसे बड़ा बेरोजगार देश बना दिया है।

    Share:

    University ने RTI में नहीं दी जानकारी, 3 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति का आदेश

    Mon Feb 22 , 2021
    आरटीआई में मांगी थी पुर्नमूल्यांकन फीस की जानकारी इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ( DAVV university )द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी निर्धारित समयावधि में नहीं देने के मामले में अपील की गई, लेकिन अपील में भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिस पर मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग ने 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved