• img-fluid

    MP: कांग्रेस नेताओं ने कर दी थी औपचारिकता पीसीसी बोली- फिर से धरना दो

  • July 01, 2024

    मामला नर्सिंग घोटाले और नीट पेपर लीक का, कलेक्टर कार्यालय पर धरना देने पहुंचे कांग्रेसी

    इंदौर। प्रदेश (MP) में नर्सिंग घोटाले (Nursing scandals) और नीट पेपर लीक (neet paper leak) मामले में अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन की औपचारिकता (formalities) के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने इस मामले में फिर से धरना-प्रदर्शन करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों से कहा है। आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देने जा रही है।


    इंदौर में भी कलेक्टर कार्यालय के सामने शहर कांग्रेस द्वारा मंच लगाया गया है, जहां धरना देने के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चढ्ढा ने बताया कि प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा घोटाला एवं नीट पेपर लीक मामले में जो हुआ है, उसने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इन परीक्षाओं में छात्रों के अभिभावक महंगी पढ़ाई करवाकर बच्चों को परीक्षा दिलवाते हैं और उसके बाद इस तरह का घोटाला हो जाता है, यह बच्चों क भविष्य के साथ गलत है। इसी को लेकर आज का धरना दिया जा रहा है। धरने में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और संगठन प्रभारी रवि वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। शहर और जिला कांग्रेस के सभी नेता भी धरना देने कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि जल्दीबाजी में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इसके पहले ही ज्ञापन और आंदोलन की औपचारिकता कर दी थी, जिससे पीसीसी नाराज है। इतने बड़े मामले को हल्के में लेने के बाद स्थानीय पदाधिकारियों को फिर से निर्देश दिए गए कि वे कलेक्टर कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन करें और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करें।

    भोपाल से हर जिले की मॉनिटरिंग, इंदौर में पर्यवेक्षक भेजा
    कांग्रेस प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले और नीट के पेपर लीक घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में माहौल बनाना चाहती है। धरना-प्रदर्शन में कोई गड़बड़ी न हो और सभी नेता आए, इसको लेकर पीसीसी ने सभी जिलों में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए। इंदौर में भोपाल के जिलाध्यक्ष रहे अवनीश भार्गव को भेजा गया है। वे तीन दिन से यहीं पर हंै। वे धरने की पूरी जानकारी बनाकर भोपाल ले जाएंगे और पीसीसी में देंगे।

    Share:

    MP: पापा ले आए 14 साल छोटी दुल्हन, बेटे ने 13 बार घोंप चाकू; मां को भी नहीं बख्शा

    Mon Jul 1 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक खौफनाक वारदात देखने को मिली. कलयुगी बेटे (son kaliyuga) ने अपने ही पिता (Father) पर चाकू (Knife) से 13 बार जानलेवा हमला किया. इससे वह चीखने-चिल्लाने लगे. पति की चीख पुकार सुनकर मां (mother) भी वहां आ पहुंची. बेटे के सिर पर इस कदर खून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved