सागर। मध्यप्रदेश के सागर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता राजकुमार धनौरा के मामले में जानकारी आई है कि उन्हें सागर जेल से भोपाल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। चार दिन पहले मारपीट का आरोप लगाने वाले राजकुमार धनौरा को सेंट्रल जेल भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार के दिन उन्हें जेल वाहन के जरिए भोपाल रवाना किया गया है। उनके वकील अजय घई ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजकुमार धनौरा लंबे समय से गबन के आरोप में सागर केंद्रीय जेल में बंद थे। चार दिन पहले उन्होंने जेल में किसी अन्य विचाराधीन बंदी हर्ष सेन पर मारपीट का आरोप लगाया था।
वह बीना का रहने वाला है और पॉक्सो के तहत दर्ज मामले में बंद है। चूंकि उपजेलों में पॉक्सो सरीखे अपराध के आरोपियों को बंद करने का प्रावधान नहीं है। इसलिए उसे केंद्रीय जेल सागर में बंद किया गया था। जानकारी के अनुसार हर्ष सेन कटरबाजी के आरोपों में भी संदिग्ध रहा है।
जेल में मारपीट होने के बाद उनके वकील अजय घई ने इसकी शिकायत जिला न्यायाधीश प्रथम आलोक मिश्रा के कोर्ट में की थी। दो दिन पहले ही न्यायाधीश ने बंद कोर्ट में राजकुमार धनौरा के बयान लिए थे। वहां उन्होंने जज से खुरई जेल में शिफ्टिंग की मांग की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए न्यायाधीश ने डीजी जेल को पत्र लिखकर 15 दिन में कार्रवाई कर अवगत कराने कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved