विजयपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 13 नवंबर को दो विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव (By-Election) होना है लेकिन कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता विजयपुर (Vijaypur) विधानसभा सीट पर अधिक फोकस कर रहे हैं. कांग्रेस ने विजयपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है जबकि बीजेपी (BJP) भी पूरी ताकत लगा रही है.
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को बुधनी के साथ-साथ विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता घर-घर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विजयपुर में कमान संभाल रखी है जबकि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में मोर्चा संभाले हुए हैं. इन्हीं सबके बीच कांग्रेस भी पूरी ताकत लगा रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार विजयपुर में ताकत लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी विजयपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए कई गांव का दौरा कर चुके हैं. दोनों पार्टी के बीच विजयपुर में कांटे की टक्कर मानी जा रही है, जबकि बुधनी में भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक विजयपुर में तो कांग्रेस आगे चल रही है जबकि बुधनी में कश्मकश पूर्ण मुकाबला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved