भोपाल। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) के लिए स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) में सोमवार को प्रदेश के तीन नेताओं को शामिल किया है। इस कमेटी में पूर्व मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का नाम जोड़ा गया है। बता दें रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने अलग-अलग चर्चा की थी।
इसमें स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं मिलने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद सोमवार को प्रदेश के तीनों नेताओं के नाम स्क्रीनिंग कमेटी जोड़ कर विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved