भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने लोकसभा और भारत जोड़ो यात्रा (Lok Sabha and India Jodo Yatra) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. शनिवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने कहा कि लोकसभा और भारत जोड़ो यात्रा के सम्बंध में तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बन गया है. सोशल मीडिया समेत डिलेवरी सिस्टम पर काम हो रहा है. संभागीय स्तर पर भी कंट्रोल रूम बना रहे हैं.
जीतू पटवारी ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनने और चुनाव लड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 3 फरवरी से स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर भोपाल आएंगे. इसके लिए उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में भी बैठकें होंगी. लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी और लोकसभा प्रभारी भी बैठकों में शामिल होंगे. पटवारी ने बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर कहा कि प्रभारी नियुक्त करे हैं. सबसे चर्चा के बाद निर्णय होगा. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई टीम जल्द ही सामने आएगी. इस बीच कई समितियों का गठन किया है. जिला अध्यक्षों के काम की भी समीक्षा कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग की बैठक भी हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, अभा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के अनुसार बैठक में मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था. बैठक के बाद जीतू पटवारी ने यह मीडिया से चर्चा के दौरान यह सब बातें बताईं.
दूसरी ओर पटवारी ने भाजपा के संकल्प को लेकर कहा कि रामायण और गीता में से एक शब्द भी नहीं पढ़ाया. साथ ही सवाल किया कि धान, गेहूं के दाम किसानों को कब मिलेंगे. 450 रुपए में गैस सिलेंडर कब से देंगे. सीएम को घेरते हुए कहा कि राष्ट्रगान-प्रदेश गान को लेकर सीएम ने अपनी बात कही लेकिन भाजपा की अंदरुनी राजनीति में मध्यप्रदेश का अपमान हो रहा है. राष्ट्र का अपना सम्मान है, लेकिन एमपी का भी अपमान न हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved