भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। तीन बार में 230 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हो रहे विरोध, प्रदर्शन और बगावत को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है। कांग्रेस ने सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले दूसरी सूची में कांग्रेस ने 3 प्रत्याशी (गोटेगांव, दतिया, पिछोर) बदले थे। इस तरह से कांग्रेस 7 प्रत्याशी बदल चुकी है। आमला और शिवपुरी में भी पेंच फंसा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved