विजयपुर: मध्य प्रदेश में विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur by-election) को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का आज तीसरा दिन था. पहले दिन बुधनी, दूसरे दिन बिनेगा, और आज तीसरे दिन विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों पर बूथ स्तर पर फोकस किया गया. पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने विधायक बनने के लिए मेहनत की थी, अब वही कार्यकर्ता विधायक को हराने के लिए मेहनत करेंगे और हमारे नए प्रत्याशी को जिताएंगे. मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का कत्ल हुआ है, पार्टी ताकत से लड़ेगी और जीतेगी. सामूहिकता के भाव को ध्यान में रखते हुए हम फिर आगे बढ़ रहे हैं.
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने अमरवाड़ा में हुई कांग्रेस की हार के बाद कहा कि अमित शाह आने वाले थे, उन्हें क्या मुंह दिखाते. उन्हें मुंह दिखाने के लिए सत्ता, धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया गया. 13 में से दो सीट ही जीती हैं – एक झूठ से और एक लूट से. यह लूट और झूठ की सरकार है!
कुणाल चौधरी ने कहा कि इतिहास में मैंने कभी काउंटिंग के बीच लंच नहीं देखा, दो चुनाव लड़ चुका हूं मैं खुद. कुणाल चौधरी ने यह भी कहा कि 50 मिनट के लिए वेबसाइट बंद कर देना और लंच पर चले जाना ये लोकतंत्र की हत्या है. सत्ता, धनबल और बाहुबल की वजह से अधिकारियों की मिलीभगत से यह सीट भाजपा ने जीती है. 13 चुनाव हुए, उनमें से एक सीट पर 1100 वोट से और दूसरी सीट लूट करके स्पष्ट है कि जनता ने नकार दिया है. यह लूट और झूठ की सरकार है.
राम निवास के मंत्री बनने के बाद पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि अपनों पर सितम और गैरों पर रहम वाला हाल है. भाजपा ने बिकाऊ लाल को पद और टिकाऊ लाल को दरी पकड़ा दी. कुणाल चौधरी ने कहा कि मुझे तरस आता है भाजपा के नेताओं पर, जो लंबे वक्त से विधायक नहीं बन पाए. जो बिकाऊ लाल हैं, उन्हें मंत्री पद बांट दिया और गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई जैसे नेताओं को घर बिठा दिया. न जाने क्या डील हुई है कि जिनकी जरूरत नहीं, उन्हें मंत्री पद दे दिया. मैं चाहता हूं कि भाजपा सीटों पर आरक्षण करें. बिकाऊ लालों को सत्ता और टिकाऊ लालों को दरी बिछाने के लिए रखा है भाजपा ने.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved