भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections) में 17 नवंबर को मतदान संपन्न (Voting completed) हुआ। कुछ जगह उपद्रव और हिंसा (Chaos and violence) जैसी घटनाएं भी हुई, जिनमें भिंड जिला भी शामिल था। शुक्रवार की शाम जब मतदान संपन्न हो गया तो बीती रात में अटेर विधानसभा क्षेत्र (Ater assembly constituency) के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर में केशव जाटव नाम के एक व्यक्ति का घर जला दिया (Burnt the house) गया। आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अटेर से भाजपा प्रत्याशी रहे मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों को यहां पोलिंग बूथ पर वोट नहीं करने दिया, जिसकी वजह से बीजेपी समर्थक लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल, पीड़ित केशव कुमार जाटव ने बताया कि उनका भतीजा गांव के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीड़ित परिवार रात एक बजे तक थाने के सामने ही बैठा रहा। ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। हालांकि शिकायत के बाद अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीओपी अटेर संजय कोच्छा भी जांच की बात कह रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved