• img-fluid

    MP: मतदान के बाद रात में कांग्रेस के बूथ एजेंट का घर जलाया, मंत्री समर्थकों पर आरोप

  • November 18, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections) में 17 नवंबर को मतदान संपन्न (Voting completed) हुआ। कुछ जगह उपद्रव और हिंसा (Chaos and violence) जैसी घटनाएं भी हुई, जिनमें भिंड जिला भी शामिल था। शुक्रवार की शाम जब मतदान संपन्न हो गया तो बीती रात में अटेर विधानसभा क्षेत्र (Ater assembly constituency) के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर में केशव जाटव नाम के एक व्यक्ति का घर जला दिया (Burnt the house) गया। आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अटेर से भाजपा प्रत्याशी रहे मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों को यहां पोलिंग बूथ पर वोट नहीं करने दिया, जिसकी वजह से बीजेपी समर्थक लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।


    दरअसल, पीड़ित केशव कुमार जाटव ने बताया कि उनका भतीजा गांव के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीड़ित परिवार रात एक बजे तक थाने के सामने ही बैठा रहा। ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। हालांकि शिकायत के बाद अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीओपी अटेर संजय कोच्छा भी जांच की बात कह रहे हैं।

    Share:

    सीएम स्टालिन का ऐलान, नहीं लगेगा प्रदर्शनकारी किसानों पर गुंडा एक्ट

    Sat Nov 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने शुक्रवार रात ऐलान किया कि तिरुवन्नामलाई जिले में छह किसानों (farmers) के खिलाफ लगाया गया गुंडा एक्ट रद्द (Goonda Act canceled) कर दिया जाएगा. दरअसल, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और बीजेपी ने भूमि अधिग्रहण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved