बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP : तीन जिलों के कमिश्नर बदले, सुदाम खाड़े नए जनसंपर्क आयुक्त, 14 आईएएस के तबादले

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) शासन ने 27 जून की देर रात 14 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर (14 IAS transferred) किए. शासन ने नर्मदापुरम, ग्वालियर और रीवा के कमिश्नरों को बदला है. ग्वालियर के कमिश्नर सुदाम खाड़े (Sudam Khade) को जनसंपर्क कमिश्नर (new Public Relations Commissioner) बनाया गया है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री (Manoj Khatri) को ग्वालियर कमिश्नर बनाया गया है. संदीप यादव के पास मध्य प्रदेश माध्यम और मुख्य सचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार होगा. वे वर्तमान में जनसंपर्क कमिश्नर भी हैं. इसी तरह जल संसाधन विभाग के सचिव कृष्ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम का कमिश्नर बनाया गया है. शहडोल के कमिश्नर बीएस जामोद को रीवा का कमिश्नर बनाया गया है. उनके पास शहडोल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.


सरकार ने रश्मि अरुण शमी का खाद्य विभाग में ट्रांसफर किया है. वे पिछले साढ़े पांच साल से स्कूल शिक्षा विभाग संभाल रही थीं. प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर अमित राठौर को कुटीर एवं ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लिस्ट के मुताबिक, आईएएस विनोद कुमार को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है. जेएन कंसोटिया को महानिदेशक प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी दी गई है. रश्मि अरुण शमी अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव बनी. एम सेल्वेंद्रन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के सचिव बनाए गए.

किसे किसका मिला प्रभार
रघुराज एमआर तकनीकी कौशल शिक्षा विकास विभाग के सचिव बनाए गए. बाबू सिंह जामोद आयुक्त रीवा संभाग होंगे. स्वतंत्र कुमार सिंह आयोग भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास विभाग होंगे. कृष्ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया है. मनोज खत्री को ग्वालियर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. हरजिंदर सिंह राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक होंगे.

Share:

Next Post

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी 29 जून को करेगी बड़ा प्रदर्शन, विपक्ष का मिला साथ

Fri Jun 28 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला। सबसे पहले सुबह केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये केंद्र पर निशाना साधा। इसके […]