• img-fluid

    MP: PM की तरह अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बनना चाहते हैं CM, मोहन यादव के विदेश दौरे पर कांग्रेस का तंज

  • November 17, 2024

    भोपाल। कांग्रेस (Congress) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के ब्रिटेन और जर्मनी दौरे (Britain and Germany Tour) को शनिवार को ‘निवेश के नाम पर खुली नौटंकी’ बताई और तंज कसते हुए कहा कि वह (यादव) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तरह अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बनना चाहते हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उसे “विकास विरोधी” बताया और कहा कि “यह दौरा पर्यटन नहीं, बल्कि राज्य की बेहतरी के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए है।”


    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में निवेश के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 23 नवंबर से विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वे 1 दिसंबर तक ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है और इसे निवेश के नाम पर विदेश में सरकारी पर्यटन और नौटंकी बताया है।

    इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बयान में कहा, ‘मध्यप्रदेश में निवेश के नाम पर खुली नौटंकी चल रही है। सरकार के प्रचार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जब मुख्यमंत्री और अधिकारी अलग-अलग राज्यों में घूमकर ऊब गए, तो अब वे विदेश में सरकारी पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए लंदन, म्यूनिख और बर्लिन में रोड शो की तैयारी के वास्ते अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री के साथ जा रही है।

    पटवारी ने तंज कसते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बनना चाहते हैं।’ वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीसीसी अध्यक्ष ने लिखा, ‘उज्जैन में महाकाल लोक के बाद बढ़े पर्यटन ने हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के अंदर के पर्यटक को भी जगा दिया है! रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की असफलता से मन नहीं भरा, तो मोहन भैया अब विदेशी निवेशकों को न्यौता देने इंग्लैंड और जर्मनी जाने की तैयारी कर रहे हैं! कर्ज लेकर चल रही सरकार के पास किसानों और लाड़ली बहनों को देने के लिए पैसा नहीं है! लेकिन, सरकारी पर्यटन की लग्ज़री में करोड़ों फूंका जा रहा है!”

    उधर पटवारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पटवारी जी , रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव कितनी सफल हुई है , उसकी स्थिति उसमे मिले निवेश के प्रस्तावों को देखकर ख़ुद समझी जा सकती है…. इनका आयोजन इतना सफल रहा है कि आपके कई बड़े नेता , विधायक ख़ुद पत्र लिख रहे है कि हमें भी बुलाओ , हम भी इसके साक्षी बनना चाहते है…. कांग्रेस तो विकास विरोधी है ही , हर विकास के कार्य का , अच्छे कार्य का विरोध करना उसकी आदत है।’

    आगे सलूजा ने लिखा, ‘अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिये… प्रदेश में लाड़ली बहनों को प्रतिमाह राशि भी मिल रही है , किसानों को सम्मान निधि भी मिल रही है , बहनों को गैस सिलेंडर रीफ़िल की राशि भी मिल रही है , प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं है… जब कमलनाथ जी मुख्यमंत्री रहते निवेश के नाम पर दुबई गये थे….स्विट्ज़रलैंड गये थे और कई देशों में जाने की उनकी तैयारी थी , जबकि सभी को पता है कि एक ढेले का निवेश आया तक नहीं… तब उनके इस पर्यटन पर , उस समय उनके मंत्री रहे जीतू पटवारी बोले क्यों नहीं….? जीतू पटवारी याद रखे , यह मोहन यादव जी की सरकार है , जो प्रदेश में निवेश को लेकर , रोज़गार बढ़ाने को लेकर पूरी ईमानदारी से रात दिन काम कर रही है…जिसके सकारात्मक परिणाम दिख भी रहे है।’

    उधर भाजपा की प्रदेश इकाई के सचिव रजनीश अग्रवाल ने पटवारी को जवाब देते हुए कहा कि यादव सरकार के कार्यकाल में मध्यप्रदेश ने मानव सूचकांक और विकास के मानकों पर बढ़त हासिल की है। अग्रवाल ने कहा, ‘कांग्रेस विकास विरोधी है। वह विरोध के नाम पर हर चीज का विरोध करती है। यह दौरा पर्यटन नहीं, बल्कि राज्य की बेहतरी के लिए निवेश आकर्षित करने की कवायद है। कांग्रेस के इसी तरह के रवैये के कारण लोग उसे बार-बार नकार रहे हैं।’

    Share:

    राहुल गांधी के PM मोदी पर दिये बयान पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं- खुद बिना नोट्स के नहीं दे पाते भाषण

    Sun Nov 17 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला। कंगना ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें “11 मिनट के भाषण के लिए भी छोटे नोट्स की जरूरत होती है” और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved