• img-fluid

    मप्रः CM शिवराज ने की मंत्रियों के साथ की टिफिन पार्टी

  • July 09, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज एक अनोखा आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) के बाद मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी (tiffin party with ministers) की। इसमें सभी मंत्रियों ने उत्साह से भागेदारी की। पार्टी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर हमें सभी अंचलों के पकवानों का स्वाद मिला। उन्होंने मजाक के मूड में यह भी कहा कि हमने इतना खाया कि उठाने के लिए एक आदमी को बुलाना पड़ा।

    सभी मंत्रीगण घर से अपना-अपना टिफिन लेकर बैठक में पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान भी अपने घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आए। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ अपने निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में भोजन किया और भोजन के दौरान मंत्रीगण के साथ बातचीत भी की।


    टिफिन बैठक केवल भोजन नहीं प्रेम और स्नेह का आदान-प्रदान है
    मुख्यमंत्री चौहान ने टिफिन बैठक के बाद कहा कि यह केवल भोजन नहीं, परस्पर प्रेम, स्नेह का आदान-प्रदान और संकल्प लेने का अवसर था कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब एक परिवार के हैं। साथ मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं।

    टिफिन बैठक में सभी मंत्रीगण ने अपने-अपने घर से लाए टिफिन का भोजन एक दूसरे को परोसा। आज सारे अंचलों और संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया गया। मालवा, निमाड़, चंबल, ग्वालियर, शहडोल, नमर्दापुरम, बुंदेलखंड और भोपाल सहित सभी संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया गया।

    मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह ने परोसा खाना
    शिवराज मंत्रिमंडल की टिफिन पार्टी में कई मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने खुद सभी को खाना परोसा। वे खुद टिफिन पार्टी की व्यवस्था देख रही थीं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भोजन करने के बाद उनकी पत्नियों ने भी साथ बैठकर भोजन किया।

    सामूहिक भोज संगठन की परंपरा
    मंत्री अरविंद भदौरिया ने बैठक के बाद कहा कि आनंद की अनुभूति के साथ टिफिन बैठक हुई। बाद में संगठन के लोगों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले से ही तालमेल है। सामूहिक भोज संगठन की परंपरा है। वहीं, मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सौहार्दपूर्ण टिफिन पार्टी हुई।

    मुख्यमंत्री ने बैठक में की विधानसभा सत्र को लेकर की चर्चा
    मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का मानसून और अंतिम सत्र मंगलवार, 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम को मंत्रियों की बैठक लेकर उन्हें विधानसभा सत्र की तैयारियों की लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंतिम सत्र में सभी मंत्रीगण पूरी तैयारी के साथ सदन में आएं। तथ्य एवं तर्कपूर्ण ढंग से प्रश्नों के उत्तर दिए जाएं। प्रश्नों के उत्तर में राज्य शासन द्वारा की गई उपलब्धियों की जानकारी भी समाहित हो। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उत्तर ठीक ढंग से तैयार कर भेजें।

    मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में हुई बैठक में सभी मंत्रीगण मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि तारांकित, अतारांकित प्रश्नों के जवाब भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ध्यानाकर्षण और संभावित प्रश्नों के उत्तरों की तैयारी भी पूरी रखें। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे। विभिन्न विभाग के अधिकारी वीसी से सम्मिलित हुए।

    लाड़ली बहना की दूसरी किश्त 10 जुलाई को खातों में डालूंगा: शिवराज
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं इस महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में इंदौर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर करूंगा। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त बहनों के खाते में डाली जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

    मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के संबंध में मंत्रीगण से आवश्यक विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मंत्रि-परिषद के सदस्य और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे। मंत्रि-परिषद की बैठक राष्ट्रगीत वंदे-मातरम के गायन के साथ शुरू हुई।

    Share:

    Indore: लाडली बहनों के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी

    Sun Jul 9 , 2023
    – पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में सोमवार, 10 जुलाई को इंदौर (Indore) में आयोजित होने वाले लाडली बहनों (beloved sisters) के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन (State level huge conference) की तैयारियां जारी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved