भोपाल। मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव (Mohan Yadav) 24 नवंबर को मुंबई (Mumbai) से अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा (International Travel) पर रवाना होंगे, जिसमें वे यूके (UK) और जर्मनी (Germany) के विभिन्न उद्योगपतियों (Industrialists) और निवेशकों (investors) से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा फरवरी 2025 में मध्य प्रदेश (MP) में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के मद्देनजर की जा रही है। यादव का प्रयास है कि वे राज्य में निवेश (Investment) के नए अवसरों ला सकें और विदेशी निवेशकों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित कर सकें।
मुख्यमंत्री ने इस यात्रा से पहले देश में मुंबई, बेंगलुरु, कोयंबटूर और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में उद्योगपतियों के साथ बातचीत की है, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश के लाभ और अवसरों को उजागर किया। राज्य सरकार ने प्रदेश में संभाग स्तर पर रिजनल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन भी शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करना है। बता दें, इससे पहले भी मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दौरे किए थे। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव इसी दिशा में अपनी भूमिका निभाते हुए प्रदेश को औद्योगिक विकास के एक नए पथ पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved