• img-fluid

    MP के CM मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा, मांगा 85 पैसे का हिसाब; जानें पूरा मामला

  • May 10, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी उठापटक के बीचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस (Congress) से 40 साल पुराना हिसाब (Account) मांगकर सबको चौंका दिया है. सीएम मोहन यादव ने 40 साल पुराने राजनीतिक बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस से 85 पैसे (85 paise) का हिसाब मांगा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी इस बात का जिक्र राजनीतिक सभाओं में करते थे कि वह दिल्ली से 1 रुपये भेजते हैं तो 15 पैसे ही जनता के पास पहुंचता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वह 85 पैसे कहां गए? इसका हिसाब आज तक कांग्रेस नहीं दे पाई है.

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन और देवास में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 40 साल पहले सांसद राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) मंच से इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वे जनता के लिए दिल्ली से 1 रूपये भेजते थे जबकि 85 पैसे रास्ते में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे, जनता के पास केवल 15 पैसे पहुंचते है.


    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 10 साल से देश पर शासन कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा,” के नारे पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने किसान सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में डाला है. अब दिल्ली से जो भी राशि चलती है, वह पूरी राशि सीधे जरूरतमंद लोगों के खातों में आ जाती है. यही कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में फर्क है.

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल जमानत पर हैं. इसी तरह उद्धव ठाकरे, लालू प्रसाद यादव सहित गठबंधन के अन्य कई नेता भी जमानत पर चल रहे हैं,  जबकि कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने वाले अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री जेल में है. इस प्रकार गठबंधन के कई नेता जेल में है तो कई बेल पर हैं.

    Share:

    मंगलसूत्र छीनने वाला प्रधानमंत्री न पैदा हुआ है और न होगा, मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी पर वार

    Fri May 10 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण के प्रचार के बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए खरगे ने दावा किया कि तेलंगाना (Telangana) में पांच में से चार गारंटियों को उनकी सरकार पूरा कर चुकी है. हम वो वादे करते हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved