भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के नव-नियुक्त चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत (Newly appointed Chief Justice Suresh Kumar Kait) के सम्मान में दोपहर भोज दिया. बुधवार को राजभवन में मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Madhya Pradesh) के पद की शपथ लेने के बाद कैत दोपहर में मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s residence) पहुंचे. CM ने चीफ जस्टिस का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री यादव ने चीफ जस्टिस कैत को राजा भोज की और उनकी धर्मपत्नी सरोज कैत को रानी कमलापति की कांस्य प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर सम्मान किया. इस अवसर पर हाई कोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश संजीव सचदेवा और राज्यपाल को भी राजा भोज की कांस्य प्रतिमाएं स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गईं।
इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, आमंत्रित अन्य जस्टिस, मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और भारतीय प्रशासनिक समेत पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि जस्टिस सुरेश कुमार कैत मूलत: हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं. उन्होंने 12 अप्रैल 2013 से न्यायाधीश के रूप में रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. जस्टिस कैत ने 12 अप्रैल 2016 से 11 अक्टूबर 2018 तक तेलंगाना हाईकोर्ट के बाद 12 अक्टूबर 2018 से दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved