• img-fluid

    MP: 10 हाथियों की मौत पर CM ने बुलाई आपात बैठक, उच्च स्तीय दल बांधवगढ भेजने के निर्देश

  • November 02, 2024

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए. मुख्यमंत्री निवास में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल और अन्य अधिकारी शामिल हुए।


    इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली, साथ ही अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए सीएम ने हाई लेवल कमेटी भेजने के भी आदेश दिए हैं। मीटिंग में एक्सपर्ट ने सीएम मोहन यादव को बताया कि हाथियों की मौत के संबंध में जांच रिपोर्ट आने में 4 दिन लगेंगे. इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

    वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी बांधवगढ़ जाएंगे. वन राज्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव भी बांधवगढ़ जाएंगे. इसके बाद वह 24 घंटे में प्रतिवेदन सौंपेंगे।

    सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एमपी के बांधवगढ़ में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. केंद्र और राज्य की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बांधवगढ़ पहुंचकर हाथियों की मौत के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

    Share:

    मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट (Entertainment) की दुनिया से दिवाली के मौके पर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Famous fashion designer Rohit Bal) का निधन (Passes away) हो गया है. वो पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. रोहित ICU में भर्ती थे. उनके निधन की अचानक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved