• img-fluid

    उद्धव ठाकरे के करीबी सांसद ने की CM एकनाथ शिंदे की खूब तारीफ

  • October 03, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चंद दिनों के भीतर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. इस बीच यहां राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं. तमाम संभावित उम्मीदवारों के टिकट की चाह में पाला बदलने की घटनाएं भी खूब हो रही हैं. इस बीच शिवसेना (Shivsena) उद्धव ठाकरे गुट में एक बार फिर बगावत की संभावना दिखने लगी है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के एक करीबी सांसद (MP) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं.

    दरअसल, नासिक में उद्योग विभाग का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद थे. इस अवसर पर नासिक के सांसद राजाभाऊ वाजे सहित जिले के सभी उद्यमियों और उद्यमी संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम में नासिक जिले में उद्योगों की स्थिति, नए उद्योगों और औद्योगिक प्रगति पर चर्चा की गई.


    इस कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद राजाभाऊ वाजे ने शिंदे सरकार की खूब तारीफ की. वाजे ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य ने उद्योग जगत को तहस-नहस कर दिया था. बाकी राज्य आगे बढ़ चुके थे. लेकिन अब राज्य सरकार ने बीड़ा उठाया है. उन्होंने यह भी मांग की कि नासिक को रक्षा क्लस्टर बनना चाहिए. स्वर्णिम त्रिभुज पंचकोण बन रहा है. नए उद्योगों के आने के लिए नासिक को प्राथमिकता देने की मांग करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि सिन्नर में एमआईडीसी की दरें कम होगी.

    सांसद वाजे ने कहा कि नासिक में आईटी पार्क की गड़बड़ियों को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए जल्द निर्णय लेने की मांग की. वाजे ने आगे कहा कि उद्योग मंत्री प्रगतिशील हैं. मैं उन्हें पहले से जानता हूं. इस बीच, उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि उद्यमियों ने हमसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 175 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन, हमने 317 करोड़ रुपये का भुगतान किया. हमने अनुरोध की गई राशि से दोगुनी से अधिक राशि दी. सामंत ने यह भी कहा कि अब आपको भी हमें दोगुना प्यार देना चाहिए.

    Share:

    'अब रोये लाड़ली बहना...', MP के CM मोहन यादव के खिलाफ ‘भ्रामक’ पैरोडी गीत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर केस दर्ज

    Thu Oct 3 , 2024
    इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के खिलाफ भ्रामक पैरोडी गीत (Parody Song) का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में युवा कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह (Mitendra Darshan Singh) पर इंदौर (Indore) में प्राथमिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved