• img-fluid

    MP: कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से

  • September 06, 2021

    भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education) ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (High School, Higher Secondary and Higher Secondary Vocational) के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा सोमवार, 06 सितम्बर से होगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर से साढ़े 14 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितम्बर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध है।

    जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने रविवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना के चलते दसवीं का परीक्षा परीणाम बेंचमार्क और बारहवीं का परिणाम दसवीं के रिजल्ट के आधार पर घोषित किया था। इस परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थियों की मंडल विशेष परीक्षा आयोजित कर रहा है। इन विद्यार्थियों की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। दसवीं में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 9005 और बारहवीं में 5569 है।


    उन्होंने बताया कि हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा सोमवार, 06 सितम्बर से 15 सितम्बर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा।

    नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कश्मीर घाटी में प्रतिबंधों में दी गई ढील

    Mon Sep 6 , 2021
    श्रीनगर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद रविवार को चौथे दिन भी सुरक्षाबल तैनात रहे जबकि श्रीनगर में प्रतिबंधों में ढील दी गई। वहीं आज कश्मीर घाटी में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन कई इलाकों में सड़कों के किनारे कंटीले तार लगाए गए हैं। पुलिस के एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved