img-fluid

मप्रः कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित

November 23, 2021

– 18 फरवरी से 10 मार्च तक 10वीं और 17 फरवरी से 12 मार्च तक होगी 12वीं की परीक्षा

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने सोमवार को वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं (Class 10th and 12th board exam), व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

कार्यक्रम अनुसार प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।


शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की 19 फरवरी से तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में 9:45 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न-पत्र दिए जायेंगे। मंडल ने संबद्ध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को शाला के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा कार्यक्रम चस्पां करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कक्षा अध्यापक के द्वारा भी संबंधित कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र दिनांक, दिवस और समय की जानकारी दी जाएगी। नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएं समान रूप से एक ही तिथि और समय में होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

World Cup Qualifier : तीन श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर कोरोना संक्रमित

Tue Nov 23 , 2021
हरारे। जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2021 (ICC Women’s World Cup Qualifier 2021) के दौरान तीन श्रीलंकाई क्रिकेटर कोरोना संक्रमित (Three Sri Lankan female cricketers corona infected) पाई गई हैं। तीनों खिलाड़ियों को आईसोलेशन में रखा गया गया है। आईसीसी के अनुसार, हरारे में चल रहे नौ-टीम इवेंट में सभी प्रतिभागियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved