• img-fluid

    MP: कांग्रेस से BJP में आईं शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी, कोर्ट ने दिया यह आदेश

  • October 01, 2024

    मुरैना। मुरैना (Morena) नगर निगम (Municipal Corporation) में भाजपा (BJP) की महापौर शारदा सोलंकी (Sharda Solanki) की 10वीं की मार्कशीट (Mark Sheet) फर्जी (Fake) निकली है। जिला कोर्ट ने पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शारदा सोलंकी कांग्रेस (Congress) की टिकट पर चुनाव लड़कर महापौर बनी थी, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं। उस समय उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी रही मीना जाटव ने 10वीं की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर उन्होंने कोर्ट में याचिका भी लगाई थी।

    हालांकि, मीना जाटव कोर्ट में शारदा सोलंकी का जाति प्रमाण पत्र गलत होने की बात साबित नहीं कर पाई, लेकिन 10वीं की अंकसूची में गड़बड़ी साबित हो गई। जिसके बाद उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 420, 67 तथा 68 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिए हैं।


    बता दें महापौर शारदा सोलंकी ने जिस स्कूल से 1986 में 10वीं पास करने का दावा किया है, वहां के स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उनके यहां उस साल इस नाम के किसी विद्यार्थी ने एडमिशन नहीं लिया था। आईरटीआई के तहत मिली जानकारी में सामने आया कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट में जो रोल नंबर दिया गया है, वह किसी अन्य शख्स के नाम पर है। उसने कोई परीक्षा दी ही नहीं थी। ऐसे में पाया गया कि इस छात्र के रोल नंबर पर शारदा सोलंकी को स्वाध्यायी छात्र बताकर उन्हें पास घोषित कर दिया गया।

    याचिकाकर्ता के वकील किशोरीलाल गुप्ता ने कहा है कि जिस स्कूल से महापौर की अंकसूची बनी है, उसने भी इस अंकसूची को गलत बताया है। उप्र शिक्षा बोर्ड ने भी उक्त रोल नंबर की अंकसूची को किसी नरोत्तम नाम के युवक का बताया, जो सभी विषयों में फेल है।

    Share:

    इंदौर : कर्बला मैदान पर आज हिन्दुवादियों का जमावड़ा, शाम को महाआरती

    Tue Oct 1 , 2024
    साधु-संतों की उपस्थिति में वानर सेना देगी प्रस्तुति रामघाट या हनुमान चौक नामकरण भी करेंगे पिछले दिनों ही निगम के पक्ष में हुई थी कोर्ट से डिक्री इंदौर। वक्फ बोर्ड (Wakf Board) के दावे को खारिज करते हुए पिछले दिनों कोर्ट (Court) ने कर्बला मैदान (Karbala ground) की 6.70 एकड़ जमीन (6.70 acres of land) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved