वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद माइक गालाग्हेर ने दावा किया कि चीन हर साल 70,000 अमेरिकी नागरिकों को मार रहा है। तिब्बत पर चीन के आक्रमण के खिलाफ चीनी दूतावास के बाहर वाशिंगटन में हुए प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे गालाग्हेर ने कहा, चीन आज भी निर्दोषों के खून का प्यासा और विस्तारवादी है। तिब्बती समुदाय के लोगों से बात करते हुए गालाग्हेर ने कहा, तिब्बती लोग चीन के क्रूर सांस्कृतिक नरसंहार से पीड़ित हैं, लेकिन उनका आजादी के लिए लड़ने का साहस अनुकरणीय है। चीन कभी जासूसी गुब्बारे तो कभी एप के जरिये अमेरिकी संप्रभुता पर भी हमला कर रहा है।
अब सब समझ चुके चीन के साथ अमेरिका के आर्थिक संबंध विफल
सांसद माइक ने कहा, अमेरिका में कोई नहीं चाहता कि ताइवान या किसी भी दूसरे मुद्दे को लेकर चीन के साथ युद्ध लड़ा जाए, लेकिन यह बात सब समझ चुके हैं कि चीन के साथ अमेरिका के आर्थिक संबंध विफल रहे हैं। इस मुद्दे पर पिछले वर्ष अमेरिकी संसद में दोनों पार्टियों के सांसदों ने मिलकर एंड फेंटेनायल कानून भी पारित किया था। इसके तहत अमेरिका की सीमा व सीमा शुल्क संरक्षण (USCBP) ने सीमाओं पर कड़ी चौकसी और देश में ड्रग्स की तस्करी को रोकने के उपाय शुरू कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved