• img-fluid

    सांसद का दावा- हर साल 70 हजार अमेरिकियों को मार रहा चीन

  • March 12, 2023

    वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद माइक गालाग्हेर ने दावा किया कि चीन हर साल 70,000 अमेरिकी नागरिकों को मार रहा है। तिब्बत पर चीन के आक्रमण के खिलाफ चीनी दूतावास के बाहर वाशिंगटन में हुए प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे गालाग्हेर ने कहा, चीन आज भी निर्दोषों के खून का प्यासा और विस्तारवादी है। तिब्बती समुदाय के लोगों से बात करते हुए गालाग्हेर ने कहा, तिब्बती लोग चीन के क्रूर सांस्कृतिक नरसंहार से पीड़ित हैं, लेकिन उनका आजादी के लिए लड़ने का साहस अनुकरणीय है। चीन कभी जासूसी गुब्बारे तो कभी एप के जरिये अमेरिकी संप्रभुता पर भी हमला कर रहा है।


    अब सब समझ चुके चीन के साथ अमेरिका के आर्थिक संबंध विफल
    सांसद माइक ने कहा, अमेरिका में कोई नहीं चाहता कि ताइवान या किसी भी दूसरे मुद्दे को लेकर चीन के साथ युद्ध लड़ा जाए, लेकिन यह बात सब समझ चुके हैं कि चीन के साथ अमेरिका के आर्थिक संबंध विफल रहे हैं। इस मुद्दे पर पिछले वर्ष अमेरिकी संसद में दोनों पार्टियों के सांसदों ने मिलकर एंड फेंटेनायल कानून भी पारित किया था। इसके तहत अमेरिका की सीमा व सीमा शुल्क संरक्षण (USCBP) ने सीमाओं पर कड़ी चौकसी और देश में ड्रग्स की तस्करी को रोकने के उपाय शुरू कर दिए हैं।

    Share:

    तीन साल में चीन से युद्ध के लिए तैयार हो जाए ऑस्ट्रेलिया, अल्बानीज सरकार के लिए रेड अलर्ट रिपोर्ट

    Sun Mar 12 , 2023
    कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशित होने वाले दो मुख्य अखबारों की संयुक्त रिपोर्ट में प्रधानमंत्री अल्बानीज की सरकार को चीन से युद्ध के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज की इस रिपोर्ट को ‘रेड अलर्ट’ नाम दिया गया है। इसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया को अगले तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved